ताजा खबरे
Sawa Collector scaled पुष्करणा सामूहिक सावा को लेकर जिला प्रशासन से मिले Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। कोरोना के चलते बीकानेर पुष्करणा समाज का ऐतिहासिक सामूहिक सावा भी प्रभावित हो गया है, कीकाणी – लालाणी व्यास समुदाय द्वारा सोमवार को बीकानेर कलक्टर के नाम सूचना प्रेषित की गई। है। ऐसे संवेदनशील समय में हमें भी अपने  पूर्व कार्यक्रमों में फेरबदल जरूरी था। बीकानेर में कोरोना का बढ़ता प्रभाव एवं समाज में विद्वत्जनों का असामयिक निधन की घटनाओं को देखते हुए एक वर्ष तक सावा शोधन कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय सावा समिति द्वारा किया जाना सुनिशचत किया  गया है। इस संदर्भ में कीकाणी – लालाणी व्यास समुदाय द्वारा घर – घर जाकर शहर के बुद्धिजीवीयों, विद्वानगणांे एवं मुह्र्त विषेशज्ञों को पत्राचार द्वारा सूचित किया गया । जिसपर समस्त महानुभवांे ने इस विचार पर सर्व सम्मति से स्वीकृत प्रदान की। इस संबंध में समाजहित में कीकाणी – लालाणी  व्यास परिवार की ओर से अलग से एक विस्तृत अपील जारी की जायेगी ।  इस संदर्भ में जिला कलक्टर बीकानेर के नाम से कीकाणी – लालाणी व्यास सामुहित सावा समिति के अध्यक्ष नारायण दास व्यास एवं संयोजक पं. ब्रजेश्वर लाल व्यास व सुरेन्द्र कुमार व्यास के हस्ताक्षर युक्त पत्र अति. जिला कलक्टर को समाज के प्रमुख व्यक्ति एवं सावा समिति के सदस्यों द्वारा सुचना दी गई । जिसमें गोपाल व्यास काला महाराज, बाल किसन व्यास, राजेश व्यास, कानूलाल व्यास, गिरिराज व्यास, पवन व्यास आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Share This News