ताजा खबरे
IMG 20210818 214206 श्रीराज रतन बिहारी में हिंडोला दर्शन Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर । बीकानेर में आज श्रीराज रतन बिहारीजी मन्दिर मे श्रीठाकुर जी को पवित्रा के हिन्डोला मे झुला झुलाया गया। श्री दाऊजी मन्दिर मे भी सुबह दर्शन हुए। शाम को श्री राज रतन बिहारी जी मे बावा श्री को पवित्रा धराये गए औऱ झुला दर्शन हुए। बड़ी संख्या में भक्त उमड़े।

Thar पोस्ट। सम्भागीय आयुक्त द्वारा प्रथम बार औद्योगिक मीटिंग लेने पर उद्योगपतियों ने किया अभिनंदन
औद्योगिक समस्याओं हेतु आयोजित जिलास्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण समिति की मीटिंग में आज प्रथम बार सम्भागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा द्वारा मीटिंग लेने पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति सदस्य रमेश अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया | जिस पर सम्भागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने प्रतिक्रया देते हुए बताया कि बीकानेर का यह रिवाज रहा है कि प्रथम मुलाक़ात पर अभिनंदन कर स्वागत किया जाता रहा है | इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए.एच. गोरी, अति. जिला कलक्टर बलदेव राम धोजक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा एवं अलग अलग विभागों के अधिकारी व जिले के अलग अलग क्षेत्रों के औद्योगिक संगठन भी उपस्थित हुए | स्वागत एवं अभिनन्दन पश्चात औद्योगिक संगठनों ने बीकानेर के औद्योगिक विकास के आड़े आ रही समस्याओं से अवगत करवाया |

IMG 20210818 WA0203 श्रीराज रतन बिहारी में हिंडोला दर्शन Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट

Share This News