Thar पोस्ट, बीकानेर। पुष्करणा सावा समिति के पदाधिकारि एवं व्यास परिवार कीकाणी व लालणी व्यासों के गणमान्य लोग पुष्करणा सामूहिक सावां के कार्यक्रमों की विधिवत घोषणा एवं स्वीकृति हेतु राजमाता से स्वीकृति ली तथा सावा कार्यक्रम में राजकीय प्रतिनिधि हेतु विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी की उपस्थिति का निमंत्रण पत्र दिया।
व्यास परिवार से लगभग 20 से 25 सदस्य एवं पदाधिकारी राजदरबार पर पहुँचे।सभी का राजपरिवार की तरफ से स्वागत एवं सम्मान किया गया।
राजमाता से मिलने व स्वीकृति हेतु पांच पदाधिकारी का शिष्टमंडल गया जिसमें अध्यक्ष नारायण व्यास कीकाणी अध्यक्ष मक्खनलाल लालणी, गोपाल व्यास काला ,श्री बल्लभव्यास श्री कांत व्यास , कानू लाल व्यास, ब्रजेश्वर लाल व्यास, बलभेष व्यास सहित अन्य सदस्य मिले।
राजमाता श्रीमती सुशील कुमारी ने पुष्करणा सावे के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की एवम सावा कार्यक्रम की विधिवत उद्घोषणा हेतु राज्य प्रतिनिधि स्वरूप भवँर बाईसा( विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी) की स्वीकृति प्रदान की
राजमाता ने पुष्करणा कन्याओं को अपनी तरफ से आशीर्वाद दिया व सावा मंगलमय रहे यह कामना की।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]