Tp न्यूज । बीकानेर का पब्लिक पार्क बनेगा नाईट टूरिज्म सेण्टर। आज जिला कलेक्टर ने नमित मेहता ने कहा कि पब्लिक पार्क एरिया नाइट टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पब्लिक पार्क में एंट्री गेट से लेकर जूनागढ़ तक के क्षेत्र में लाइटिंग पर विशेष कार्य करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक व्यवस्थाएं रहे। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में नगर विकास न्यास सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि बीकानेर के रेतीले धोरों तक पर्यटकों की उचित पहुंच नहीं हो सकी है। बीकानेर ट्यूरिज्म के इस पक्ष को पर्यटकों के बीच पहुंचाने की आवश्यकता है। इसके लिए जैसलमेर की तर्ज पर लैड स्लाइडिंग साइट्स विकसित की जाए और मार्केटिंग मजबूत की जाए। प्रचार-प्रसार गतिविधियों पर विशेष फोकस करते हुए रणनीति प्लान करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कैमल फेस्टिवल के दौरान 1 दिन बढ़ाते हुए रायसर में डजर्ट सफारी को फेस्टिवल से जोड़ें। वीकेंड टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए भी रायसर जैसी साइट्स विकसित की जाएं। डजर्ट लैंडस्केप बीकानेर टूरिज्म का यूएसपी बन सकता है। इसके लिए टूरिज्म विभाग स्थानीय होटल इंडस्ट्री के साथ समन्वय करते हुए कार्य करें। कैमल फेस्टिवल में स्थानीय लोक कलाकारों के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों को भी जोड़ें। लाइट एंड साउंड शो और फूड फेस्टिवल आयोजित कर पर्यटन इंडस्ट्री को नया एक्स्पोजर प्रदान करें।
बैठक में होटल व्यवसायियों की ओर से इंडस्ट्री की दरों पर बिजली उपलब्ध करवाने, बीकानेर में फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ान,े रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड एयरपोर्ट पर टूरिज्म हेल्प सेंटर बनाने जैसी मांग की गई। इस पर जिला कलेक्टर ने टूरिज्म विभाग से रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही टूरिज्म हेल्प सेंटर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुनीता चैधरी, यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक किशन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र प्रताप व पवन शर्मा तथा पर्यटन सहायक योगेश राय सहित होटल इंडस्ट्री के प्रतिनिधि उपस्थित थे।