ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 118 बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव 4 मई को, अभियान की अन्तिम तिथि 6 अप्रैल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब समिति के आगामी दो वर्षों के लिये नई क ार्यकारिणी के चुनाव 4 मई को होंगे। हाल ही में सर्किट हाउस में अध्यक्ष भवानी जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया है कि 26 मार्च से 6 अप्रेल तक नये व पुराने सदस्य अपनी सदस्यता का नवीनीकरण और नया पंजीयन करवा सकेंगे।

आवेदक पत्रकार भवानी जोशी के कोर्ट परिसर के पास स्थित कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर यहीं अपने आवेदन को जमा करवा सकेंगे। आएं हुए आवेदनों की पड़ताल 13 अप्रेल को स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा की जाएगी। जिसके बाद ही अस्थाई मतदाता सूची जारी होगी। बैठक में यह भी तय किया गया है कि जिस आवेदक की पात्रता पूरी नहीं होने पर फॉर्म रिजेक्ट होता है तो उसे आवेदन शुल्क लौटाया नहीं जाएगा। अध्यक्ष जोशी ने बताया कि नये आवेदकों को पांच सौ रूपये तथा पुराने सदस्यों को सौ रूपये जमा करवाने होंगे। बैठक में महासचिव कुशाल सिंह मेडतिया,कोषाध्यक्ष सुमित व्यास,कार्यसमिति के सदस्य गुलाम रसूल,राम स्वरूप भाटी,दिनेश जोशी व विवेक आहुजा भी मौजूद रहे।

बीकानेर प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। सभी सदस्यों से निवेदन है कि सदस्यता के लिए स्वयं आएं। चाहे नवीनीकरण हो या नए सदस्य। नवीनीकरण करवाने के लिए पिछले साल की सूची में जिस क्रम संख्या पर नाम हो, वो क्रम संख्या बतानी आवश्यक है। अगर किसी को क्रमांक याद न हो तो फार्म प्राप्त करते समय यह सूची देखी जा सकेगी। सदस्यता अभियान के लिए सदर थाना के पास स्थित मेरे कार्यालय से दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। फार्म जमा करवाते समय रजिस्टर में नाम-पता लिखवा कर हस्ताक्षर अवश्य करें और आवश्यक कागजात भी संलग्न करें। अंतिम तिथि 6 अप्रैल रहेगी।


Share This News