ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 40 बीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आम सभा में अनेक मुद्दों पर मंथन, संपादक जितेंद्र व्यास ने रखे सुझाव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img 20250209 1447415165386266054538449 बीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आम सभा में अनेक मुद्दों पर मंथन, संपादक जितेंद्र व्यास ने रखे सुझाव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20250210 wa00081036934121971796453 बीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आम सभा में अनेक मुद्दों पर मंथन, संपादक जितेंद्र व्यास ने रखे सुझाव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब समीति की वार्षिक आम सभा की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में रखी गई। इस बैठक में बीकानेर प्रेस कल्ब के अध्यक्ष भवानी जोशी, महासचिव कुशाल सिंह व कोषाध्यक्ष सुमित जोशी ने बैठक का एजेंडा उपस्थिति पत्रकारों के समक्ष रखा।

जोशाी ने आम सभा में पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से गत वर्षो का पूर्ण विवरण तथा लेखा-जोखा, प्रेस कल्ब की सदस्यता के आवेदन तथा सदस्यता से वंचित लोगों को वापस भुगतान, आगामी सदस्यता अभियान व सक्रिय पत्रकारों को ही सदस्य बनाने पर चर्चा, प्रेस क्लब की गरिमा बनाए रखने के लिए संभावित नियमों में बदलाव, प्रेस क्लब के आगामी चुनाव सर्वसम्मति से करवाए जाने पर चर्चा, पंजीयक, सहकारी समितियां, कार्यालय में क्लब के विवरण अपडेट की जानकारी, क्लब की ओर से आगामी गतिविधियों पर चर्चा के साथ आम सभा में मौजूद सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझाव लिए जाने का एजेंडा रखा।

मौजूदा सदस्यों के सुझावों में पत्रकार विवेक आहुजा ने कहा सदस्यों से क्लब के लिए वार्षिक शुल्क लागू किया जाए। रमजान मुगल ने कहा कि प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए नियम बनाए जाए। सदस्य बलदेव रंगा ने कहा कि पत्रकार की परिभाषा तय होनी चाहिए। नारायण उपाध्याय ने कहा कि प्रेस क्लब की मासिक बैठक होनी चाहिए जिससे सदस्य आपस में मिल सके। शिव भादाणी ने कहा कि सदस्यता अभियान की पारदर्शिता होनी चाहिए।

पत्रकार राजेश ओझा ने कहा वंचित पात्र पत्रकारों को भूखण्ड मिले इसके लिए प्रयास करने चाहिए, क्लब के अधिन मासिक शैक्षणिक कार्यशाला होनी चाहिए। गिरीराज भादाणी ने कहा कि कभी किसी सदस्य को हटा दिया कभी रख लिया ऐसा नहीं होना चाहिए। जितेन्द्र गहलोत ने कहा कि शुल्क मासिक होना चाहिए। आर.सी सिरोही ने कहा कि मासिक शुल्क से क्लब में फंड एकत्रित होगा।

जितेन्द्र व्यास ने कहा कि अवैध पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। मो. अली पठान ने कहा कि प्रेस कल्ब का अध्यक्ष एक बार ही बनना चाहिए अगली बार नए सदस्य को मौका मिलना चाहिए। निखिल स्वामी ने कहा कि पत्रकारों प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला होनी चाहिए। ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि प्रेस क्लब के चुनाव निर्विरोध होना चाहिए। प्रेस कल्ब में जो सदस्य क्लब की गरिमा को ठेस पहुंचाते है उनकी सदस्यता खत्म करनी चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार बाबुसिंह ने कहा की वरिष्ठ पत्रकारों का आयोजनों में सम्मान किया जाना चाहिए। धीरज जोशी ने कहा कि न्यूज पोर्टल वाले पत्रकारों के लिए गाइडलाइन बनाई जाए। विरेन्द्र पुरोहित ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों का भी ध्यान रखना चाहिए। विक्रम जगरवाल ने कहा कि सबके लिए नियम एक जैसा होना चाहिए। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए।

आम सभी में पत्रकार श्याम मारू, कमलकान्त शर्मा, विवेक आहुजा, मो. अली पठान, कोशलेश, धीरज जोशी, रामस्वरूप भाटी, बलदेव रंगा, नारायण उपाध्याय, बाबुसिंह, शिव भादाणी, राजेश ओझा, गीरिराज भादाणी, उमेश मोदी, जीतू बीकानेरी, जितेन्द्र व्यास, निखिल स्वामी, विक्रम जागरवाल, नरेश मारू, विरेन्द्र पुरोहित, दिनेश कुमार जोशी, नितिन खत्री, तारा चन्द्र गहलोत, रामप्रताप, महेन्द्र मेहरा, शंकर सारस्वत, कुशाल सिंह, मुजीबुर रहमान, भवानी शंकर जोशी मौजूद रहें।


Share This News