ताजा खबरे
गर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बातनिःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 18।मई से 19 जूनविप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों की भागीदारीबीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव, खुशाल अध्यक्ष, विशाल महासचिव, गिरिराज कोषाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकारों ने बदले समीकरण!प्रधानमंत्री की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली बैठक, कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देशबिजली बंद रहेगी, 2 घण्टे तक बाधापर्यटन : विदेशों तक राजस्थानी तेरह ताली नृत्य की धूमबीकानेर : नहाते समय महिला का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्जबीकानेर प्रेस क्लब चुनाव प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, 1 बजे तक 105 वोट गिरेHeadlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़र
IMG 20250518 WA0716 बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव, खुशाल अध्यक्ष, विशाल महासचिव, गिरिराज कोषाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकारों ने बदले समीकरण! Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। न्यू अम्बेडकर भवन में रविवार को बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न हुए हैं। बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष पद पर कुशाल सिंह मेड़तिया ने सात वोटों से जीत दर्ज की है। कुल 196 पत्रकारों ने मतदान किया जिसमें कुशाल सिंह को 80, जयनारायण बिस्सा को 73, विक्रम जागरवाल को 37 तथा नीरज जोशी को ०5 वोट प्राप्त हुए। इसी तरह महासचिव पद के लिए विशाल स्वामी 9 वोटों से विजेता रहे। विशाल स्वामी को 77, धीरज जोशी को 68, अलंकार गोस्वामी 36, मोहम्मद अली को 13 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर गिरिराज भादाणी ने 20 वोटों से जीत हासिल की। गिरिराज को 81, नारायण उपाध्याय को 61 तथा घनश्याम स्वामी को 52 वोट प्राप्त हुए। बीकानेर प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष भवानी जोशी ने बताया कि चुनाव अधिकारी अविनाश व्यास, सहायक चुनाव अधिकारी चंद्रप्रकाश कुकरेती तथा सहायक चुनाव अधिकारी मदनगोपाल व्यास ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई तथा विजेता पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस बार बीकानेर प्रेस क्लब में ग्रामीण पत्रकारों को भी जोड़ा गया, इसी का परिणाम रहा कि चुनावी समीकरण काफी रोचक हो गए। ग्रामीण पत्रकारों ने मतदान में सक्रियता दिखाई। खास बात यह है कि पहली बार ग्रामीण क्षेत्र से प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा है और श्रीडूंगरगढ़ से महासचिव पद के प्रत्याशी विशाल स्वामी ने विजय हासिल भी की।


Share This News