Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर शहर के परकोटे में टैण्ट हाऊस का सामान खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी अनिल पुरोहित ने इस आशय की रिपोर्ट नयाशहर थाने में कल दर्ज करवाई। इस रिपोर्ट के अनुसार परिवादी की जस्सुसर गेट के पर टैण्ट हाऊस की दुकान है। परिवादी ने आचार्य की घाटी निवासी अंकित आचार्य पर आरोप लगाया कि 20 मई को उसकी दुकान से टैण्ट का सामान लेकर गया। लेकिन उसने वापिस सामान जमा नहीं करवाया। बाद में पता चला कि आरोपी ने वो सामान आगे किसी कबाड़ी को बेच दिया है।