ताजा खबरे
IMG 20240410 WA0352 बीकानेर परकोटे में हुआ गणगौर सामूहिक पूजन, महिलाओं ने एकसाथ बनाए महाप्रसाद व्यंजन Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़। बीकानेर में इस समय जगह-जगह गणगौर के सामूहिक पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। परकोटे में मेले सा मौहोल है। गीतों की स्वर लहरियां है। ऐसा ही एक आयोजन हर्षो का चौक स्थित बोहरा जी गली में हुआ जिसमें गणगौर माता का सामूहिक पूजन तथा माता के बासा का कार्यक्रम किया।

कार्यक्रम की संयोजक मोनिका पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर पूरे गली मौहल्ले को सजाया गया, गणगौर माता का सामूहिक पूजन किया गया,।

तथा हर घर में गणगौर माता के भोग लिए बड़ा प्रसाद बनाया गया, मौहल्ले की सभी औरतों ने मिल कर गणगौर माता के गीत तथा भजन गाये, इसमे श्रीमती नबंदा पुरोहित, राखी व्यास गायत्री बोहरा, सुमन ब्यास, किरण आचार्य, पुजा व्यास, राधिका कलवाणी, सुषमा देराश्री, छाया ब्यास, दुर्गा देवी ब्यास शिल्पी व्यास, अनु देराश्री सीमा व्यास, शोभा देरासरी तथा इसके अलावा प्रहलाद दास पुरोहित रामकुमार ब्यास सुरज करण ब्यास गवरी शंकर कलवाणी गणेश दास देरासरी सनु कलवाणी सभी गली मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।


Share This News