ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 98 चिकित्सक पर एसिड गिराने का मामला दर्ज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tharपोस्ट बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा  बागड़ी राजकीय जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. इंदुबाला ने अपने ससुराल पक्ष पर एसिड अटैक की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

डॉ. इंदुबाला ने गुरुवार रात को अपने पति डॉ. रामरतन, जेठ फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. रामचंद्र और ससुर मनफुलाराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़िता का आरोप है कि 19 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसने की कोशिश की और जब उन्होंने दरवाजा खोला तो वह बोतल फेंककर दीवार फांदकर फरार हो गया।

इंदुबाला ने बताया कि उनका ससुराल पक्ष उन पर तलाक के लिए दबाव बना रहा है और धमकी दी थी कि अगर उन्होंने तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर नहीं किए तो उन्हें जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा। इससे पहले 18 नवंबर 2023 को भी उनके क्वार्टर में एक महिला ने घुसकर जहर डालने की कोशिश की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


Share This News