ताजा खबरे
‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines News
IMG 20201210 WA0059 पीएफ कटौती असंवैधानिक अशैक्षणिक कर्मचारियों ने कुलसचिव बीटीयू को सौंपा ज्ञापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर में आज यूसीईटी अशेक्षणिक कर्मचारी संघ ने श्रमिकों के पारिश्रमिक में काटे जाने वाले पीएफ की असंवैधानिक कटौती दोनों साइड कर्मचारी के वेतन से ही की जा रही है इसी संबंध में रजिस्ट्रार महावीर सिंह बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर को ज्ञापन दिया जिसमें महाविद्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि यूसीईटी महाविद्यालय ईसीबी महाविद्यालय सोसाइटी के अधीन संचालित संस्था था पीसीबी सोसायटी की स्थापना सोसाइटी के अंतर्गत की गई और इसके संचालन हेतु बोर्ड का गठन किया गया था महाविद्यालय में नियमित भर्ती से लेकर वित्त आदि के सभी छोटे बड़े निर्णय बोर्ड ऑफ गवर्नमेंट BOG में लिए जाते थे महाविद्यालय के शैक्षणिक कर्मियों का वेतन निर्धारण करने के उपरांत पीएफ की राशि जो कि एक तरफ का संस्थान द्वारा दिया जाना था

वह भी कर्मी के परिश्रमिक से काटा जाना और कर्मी का हिस्सा और संस्था का हिस्सा दोनों ईपीएफ की राशि कर्मी को के वेतन से ही काटी जाने लगी जो श्रम कानून के विरुद्ध है और ऐसे सैनिकों के अनुबंधन में भी श्रम कानून के नियमानुसार पीएफ काटे जाने का लिखा गया है बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर संघटक महाविद्यालयों के संविदा प्लेसमेंट कर्मियो के परिश्रम का प्रस्ताव विधायक श्री जगदीश जांगिड़ द्वारा बोम की बैठक में टेबल एजेंडे में रखवाया गया था उक्त प्रस्ताव एवं चतुर्थ मीटिंग में भी विचार किया गया था किसी भी प्रकार कोई निर्णय नहीं लिया गया अतः उक्त प्रस्ताव को आगामी होने वाली थी वह बैठक के मुख्य एजेंडे में रखते हुए इसे शैक्षणिक कर्मी को के हित में पारित करवाते हुए वेतन बढ़ोतरी किए जाने का भी बिंदु का विचारधीन किया गया । ज्ञापन में महाविद्यालय के कर्मचारी रमेश उपाध्याय मुकेश कालेर धीरेंद्र चौधरी भरत शर्मा ,आनंद ओझा, श्यामसुंदर जोशी जर्मन व्यास, मीनाक्षी खत्री, मदन पुष्करणा लोकेश चौधरी ,किशन शर्मा, डॉ केसी ओझा अभिषेक महाराज आदि सभी उपस्थित रहेl


Share This News