एसकेआरएयू द्वारा 28 अगस्त को किया गया था आयोजित
Tp न्यूज। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश के पहले वर्चुअल दीक्षांत समारोह को ‘इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स’ में शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय के लिए यह पहला अवसर है, जबकि यह उपलब्धि हासिल हुई है।कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय का 17वां तथा प्रदेश का पहला दीक्षांत समारोह इस वर्ष 28 अगस्त को आयोजित किया गया था। इस दौरान पहली बार 906 विद्यार्थियों को आॅनलाइन उपाधियां, छह विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं दो विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किए गए थे। वर्चुअल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने की थी। वहीं दीक्षांत अतिथि के रूप में पद्म भूषण डाॅ. रामबदन सिंह ने भागीदारी निभाई। राजभवन की वेबसाइट पर भी पहले वर्चुअल दीक्षांत समारोह की तस्वीरें साझा की गई। विश्वविद्यालय द्वारा इस उपलब्धि को ‘इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स’ में शामिल करवाने के लिए आवेदन किया गया था। इसके लिए आवश्यक तथ्य भी उपलब्ध करवाए गए। इसके बाद यह प्रमाण पत्र हासिल हुआ है।
कुलपति ने इसके लिए विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि टीम भावना की बदौलत विश्वविद्यालय द्वारा पहले वर्चुअल दीक्षांत समारोह का आयोजन हो सका। अब इसे ‘इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड’ में शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कृषि विद्यार्थियों एवं किसानों के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रहा है। कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोेग करते हुए आॅनलाइन क्लासेज एवं किसानों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किए गए हैं।
इस अवसर पर विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने कुलपति को ‘इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स’ को मैडल, प्रमाण पत्र एवं पुस्तक भेंट की।