ताजा खबरे
खास ख़बर : बीकानेर में यहां बनी थी पहली सड़क ! धोरों में काली कालीन बिछते देख दंग रह गए थे बीकानेरवासी!बीकानेर में यहां आग लगने से मचा हड़कंपबीकानेर में आग लगने से पांच झुलसेराजस्थानी युवा रचनाकारों के साथ युवा साहिती कार्यक्रम संपन्नआखातीज : जूनागढ़ गढ़ गणेश के 538 लड्डुओं का भोग लगा मनाया बीकानेर का स्थापना दिवस **तेरापंथ भवन में होंगे वर्षीतप के पारणेबीकानेर की इस कॉलोनी की दुकान में लगी आगबीकानेर में दो अवकाशों की घोषणा, जिला कलेक्टर के आदेशबीकानेर स्थापना दिवस : मीडिया का बदलता स्वरूपः तब और अब विषयक संगोष्ठी आयोजितबीकानेर में दो जने फांसी के फंदे पर झूलेदेश-दुनिया की प्रमुख खबरों पर एक नज़र
IMG 20220901 WA0114 बीकानेर में 17 व 18 सितम्बर को होने वाले प्रांतीय महाधिवेशन "मरूधर संगम" के लिए भूमि पूजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। ऑल इंडिया टेंट डेकोरेशन एसोसियेशन से संबंधित राजस्थान टैंट डिलर्स किराया व्यवसायी समिति और जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति बीकानेर में आगामी 17 व 18 सितम्बर को होने वाले 13 वें प्रांतीय महाधिवेशन “मरू संगम” के लिए श्री गणेशम रिसोर्ट जयपुर जोधपुर बाईपास पर श्री गणेश चतुर्थी को भूमि पूजन का आयोजन किया गया। अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया इस भव्य आयोजन में दो दिन तक दस हजार से ज्यादा टेंट व्यवसाय से जुड़े लोग भाग लेंगे। इसके लिए 6 डोम में 150 स्टाल लगाकर तैयार करवाई जा रही है। इन स्टालों में उद्योग जगत के देश भर के उद्योगपति अपने साजो सम्मान का विशेष रुप से प्रदर्शित करेगे। इस अवसर बुलाकी चौधरी, (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राजेन्द्र काला (सचिव), भीमसेन शर्मा (कोषाध्यक्ष), परवीन कुमार, उदाराम प्रजापत, नंदू सिंह शेखावत, सुदर्शन मुखेजा, पूनम चंद प्रजापत, रामदेव प्रजापत, मनोज तिवारी ( संयोजक)सीताराम खंडेलवाल, साहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Share This News