ताजा खबरे
विधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बात
IMG 20210904 WA0167 शिक्षा खोलती सर्वांगीण विकास के द्वार,शिक्षक उसके देवदूत- कामिनी भोजक मैया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट ने अनिल शर्मा को दिया “सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड”
Thar पोस्ट, बीकानेर। भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत आज कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले सीकर निवासी अनिल शर्मा को मूंधाड़ा सेवग प्रन्यास भवन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड देकर सम्मान किया।
कामिनी भोजक मैया की अध्यक्षता और पार्षद श्रीमती अनामिका शर्मा, पार्षद दुलीचन्द सेवग, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीलाल जी सेवग के विशिष्ट आतिथ्य में हुए समारोह में अनिल शर्मा को शाल,साफा, श्रीफल, अभिनंदन पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर अवार्ड दिया गया।
समाजसेवी श्रीलाल सेवग ने कहा कि शिक्षक अच्छा हो तो सुंदर समाज की रचना करता है और शिक्षा के लिए जागरूकता का कार्य करते हुए बच्चो को उनके बेहतरीन दिशा का निर्धारण कराने का कार्य करने वाला उस से भी बढ़िया व्यक्ति होता है आज गर्व है कि अनिल शर्मा जैसे हीरे समाज मे शिक्षा के लिए कार्य कर रहे है।
अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट की अध्यक्ष कामिनी भोजक मैया ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के द्वार खोलती है और शिक्षक उस द्वार तक ले जाने वाला देवदूत होता है सामाजिक परिकल्पना में अपने लिए सभी कार्य करते है लेकिन जो व्यक्ति अन्य बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए अपने स्वयं से कार्य करते हुए उन सभी बच्चो को सफल करने हेतु दिन रात एक करदे और निःशुल्क अपनी सेवाएं दे आज के दौर में वैसे व्यक्ति देवदूत से कम नही होते।
पार्षद अनामिका शर्मा ने कहा कि आज जब भी वो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की बात बच्चो से करती है तो सबकी जुबान पर एक ही नाम आता है कि अनिल सर और ऐसे व्यक्ति का सम्मान सचमुच में गौरवान्वित करने वाला पल है।
पार्षद दुलीचंद सेवग ने कहा कि अनिल शर्मा जिनके हर क्षेत्र में हर वर्ग के लोग मुरीद हो उनकी सेवा के कायल हो ऐसे व्यति का सम्मान ही सही अर्थों में सेवा का सम्मान है
वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि सकारात्मकता को अपनाकर जो व्यक्ति बच्चो में अवसाद को दूर करता है ऐसा व्यकितत्व है अनिल शर्मा आज इनका सम्मान इस बात की गवाही है कि अच्छे और सच्चे लोगों का सम्मान होता है
भाई बन्धु ट्रस्ट के सरंक्षक सत्यदेव शर्मा ने स्वागत उदबोधन देते हुए ट्रस्ट की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी दी
अभिनदंन पत्र का वाचन करते हुए ट्रस्टी गिरधर पण्डित शर्मा ने कहा कि अनिल शर्मा को राधाकृष्णन अवार्ड सही व्यक्ति का चुनाव है इसके लिए वे इन्हें बधाई देते है
ट्रस्टी और कर्मचारी नेता पुरषोतम सेवक ने कहा कि भाई बन्धु ट्रस्ट सामाजिक कार्यो के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है जो कि सामाजिक चेतना का अग्रदूत है
समारोह का आभार ट्रस्टी दुर्गादत्त भोजक ने ज्ञापित किया
संचालन पार्षद नितिन वत्सस ने किया
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल सेवग,प्रहलाद दास सेवग,रतनलाल सेवग, ट्रस्टी उत्तम भोजक,विजय शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, प्रबंधक अश्वनी शर्मा, श्रीमती शारदा देवी, श्रीमती विनीता शर्मा,यसांगी शर्मा, हर्षीता शर्मा,श्री संतोष सेवग,देवरतन शर्मा, विजय भोजक,सवाई सिंह, हेमंत सेवग, सहित सामाजिक बन्धु मौजूद थे।


Share This News