ताजा खबरे
IMG 20211029 WA0067 पटाखों के लिए गाइडलाइन, केवल इतनी अवधि के लिए ही अनुमति * दीपावली स्नेह मिलन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। दीपावली के अवसर पर रात 8 से 10 बजे तक ही ग्रीन आतिशबाजी की अनुमति रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने धारा 144 के तहत 2 से 6 नवंबर तक शहर के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों और उसके आसपास के क्षेत्र में आतिशबाजी करने के संबंध में अवरोधात्मक पर निर्देश दिए हैं।
दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी आदेशानुसार जिले में पेट्रोलियम और उससे बने पदार्थों की संस्थाओं के क्षेत्र और उनके 500 मीटर की परिधि क्षेत्र में पटाखों पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके अतिरिक्त बीकानेर शहर के महत्वपूर्ण मार्गों जैसे महात्मा गांधी मार्ग, स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड दाऊजी रोड, सट्टा बाजार गली ,लाबूजी कटला, बड़ा बाजार ,तोलियासर भेरुजी गली, कपड़ा बाजार गंगा शहर क्षेत्रों में पटाखे और आतिशबाजी के प्रयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। आदेशानुसार अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, धार्मिक परिसर और अन्य घोषित शांत क्षेत्र के 100 मीटर के दायरे में पटाखे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
आदेशानुसार सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों की अनुपालना में जिले में रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखों के उपयोग करने की अनुमति रहेगी इसके अतिरिक्त पूरी तरह से पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा।
आदेशानुसार आर्मी एरिया, एयरफोर्स स्टेशन, नाल आर्मी की एम्युनिशन डिपो के 500 मीटर परिधि में आतिशबाजी छोडऩे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है । इसी प्रकार इस अवधि के दौरान रिवाल्वर ,पिस्टल ,राइफल बंदूक या अन्य किसी प्रकार का धारदार हथियार या आपत्तिजनक विस्फोटक लेकर चलने और प्रदर्शन करने पर भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा । इस आदेश से सशस्त्र पुलिस होमगार्ड सेना और ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों को मुक्त रखा गया है।

बीकानेर एमपी बिरला सीमेंट के तत्वाधान में आज बीकानेर के रानी बाजार में स्थित मरुधर होटल पैलेस में बीकानेर जिले के डीलर्स एवं डिसटीब्यूटर्स के लिए दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस बात की जानकारी देते हुए राधे सुथार ने बताया कि इस अवसर पर श्री शैतान सिंह चंपावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी बीकानेर शहर के डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स को बधाई देते हुए सभी के लिए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की इस अवसर पर बीकानेर में बिरला के सेल्स प्रमोटर बजरंग लाल सुथार ने शैतान सिंह चंपावत का माल्यार्पण और बुके देकर स्वागत किया ! कार्यक्रम में बीकानेर एरिया डिप्टी मैनेजर अमरदीप बिश्नोई करणी सिंह एवं एरिया तकनीकी अधिकारी श्री राहुल कपिल ने कंपनी के बारे में सभी को अवगत कराया इस अवसर पर दिनेश मारू नितिन भदानी और राकेश ने अपना सहयोग किया


Share This News