ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 4 बीकानेर में 1 तारीख 1 घंटा 10 बजे" के अंतर्गत हुआ व्यापक श्रमदान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20231001 WA0137 बीकानेर में 1 तारीख 1 घंटा 10 बजे" के अंतर्गत हुआ व्यापक श्रमदान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20231001 WA0129 बीकानेर में 1 तारीख 1 घंटा 10 बजे" के अंतर्गत हुआ व्यापक श्रमदान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, न्यूज। महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या 1 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे से व्यापक स्तर पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रमुख रेलवे स्टेशनों,स्वास्थ्य इकाइयों, कार्यालयों और रेलवे कॉलोनीयों में माननीय सांसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों, रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों एवं आमजन द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया ।

बीकानेर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार परिसर में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पी ) श्री महेश कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया एवम रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों गैर सरकारी संगठन आवर्स फॉर नेशन, प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय, स्काउट गाइड, जेडआरयूसीसी/ डीआरयूसीसी के सदस्यों,कुलियों एवं आमजन द्वारा स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।

इसके साथ ही मंडल के अन्य स्टेशनों जैसे लालगढ़, सूरतगढ़,हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार भिवानी, सिरसा, रतनगढ़ चुरु, सादुलपुर, लोहारू एवं मंडी डबवाली के रेलवे स्टेशन, कोचिंग डिपो तथा स्वास्थ्य इकाइयों में श्रमदान किया गया । रेलवे द्वारा पिछले 15 दिनों से, दिनांक 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत ट्रेनों,रेलवे स्टेशनों, रेलवे कार्यालयों, अस्पतालों एवम अन्य रेलवे स्थापनाओं तथा रेलवे कॉलोनियों आदि में स्वच्छता के स्तर में दृष्टिगत सुधार लाने हेतु दैनिक आधार पर विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रही है। जिसमें सघन स्वच्छता अभियान तथा रेल यात्रियों, रेल कर्मचारी एवं अन्य रेल उपयोगकर्ताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। -वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर।

महापौर, आयुक्त, पार्षदों और कर्मचारियों ने किया 1 घंटे श्रमदान अभियान के तहत नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, आयुक्त केसर लाल मीणा तथा निगम के अधिकारियों, पार्षदों एवं कर्मचारियों ने शिवबाड़ी तालाब में सफाई अभियान करते हुए 1 घंटे श्रमदान किया।
शिवबाड़ी तालाब में बड़े स्तर पर इकट्ठा प्लास्टिक एवं कचरे को साफ किया। नगर निगम ने सभी 80 वार्डों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें बड़ी संख्या में जनभागीदारी कर सफाई अभियान किए गए।
महापौर सुशीला कंवर ने बताया की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता को लेकर आज देश में जो अलख जगाई है। उसी का परिणाम है की आज भारत स्वच्छ भारत को ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री की ने स्वच्छता को देशभक्ति से जोड़कर हर जनमानस को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया है। उनके स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संकल्प में भागीदारी निभाते हुए आज सभी वार्डों में श्रमदान कार्यक्रम किए गए है। शिवबाड़ी तालाब परिसर में आयुक्त महोदय, अधिकारीगण एवं कर्मचारियों तथा माननीय पार्षदगण के साथ स्वच्छता श्रमदान किया है। मेरा सभी बीकानेर वासियों से आव्हान है की न सिर्फ 1 अक्टूबर को ही नहीं बल्कि हर रविवार को 1 घंटा समय निकालकर अपने शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग जरूर दें। यह शहर हम सबका है और इसे स्वच्छ बनाना हम सब जी जिम्मेदारी है।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता ओम चौधरी, पार्षद महेंद्र बडगुजर, नितिन वत्सस, सहित अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे।


Share This News