ताजा खबरे
IMG 20210111 WA0009 बीकानेर में इस तारीख पर खुलेंगे स्कूल, जिला कलेक्टर के आदेश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

गाइडलाइन पालना  सुनिश्चित करवाने के निर्देश।

Tp न्यूज़। 18 जनवरी से राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खोले जाने के संबंध में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी निजी स्कूल के प्रिंसिपल के साथ बैठक कर गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन ना हो। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को सभी उपखंड अधिकारियों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निरीक्षण और निर्देशों की पालना करवाने को कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के 600 विद्यालय ऐसे हैं जिनमें विद्युत कनेक्शन नहीं है उनकी उपखंडवार सूचना उपलब्ध करवाई जाए।उन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन,  पालनहार सत्यापन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति का रिव्यू किया और सत्यापन कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग अपने यहां की फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की गंभीरता को समझें और रूटीन के कार्यों के साथ-साथ बेहतर बेहतर परफॉर्मेंस दें।
 नियमित कामों के साथ सभी विभाग विभागीय योजनाओं का आंतरिक रिव्यू  करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Share This News