ताजा खबरे
IMG 20201231 WA0115 कल्याणसर गांव में आज हुआ यह कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। हिमालय परिवार बीकानेर जिले की वार्षिक साधारण सभा सह स्नेह मिलन समारोह आज राधा किशन फार्म हाउस कल्याणसर गांव में सम्पन्न हुआ । जिला अध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में जहां गत वर्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई वहीं आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया । उपाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर प्रकृति के बीच में स्नेह मिलन समारोह में पारंपरिक व्यंजनों के साथ भोज आयोजित हुआ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई । विभिन्न प्रकार के खेलों के साथ गांव का भ्रमण भी किया गया । साधारण सभा में नरेश अग्रवाल, बिहारी लाल शर्मा, सुगन सिंह, मालेश जैन, गोविन्द शर्मा, श्रीकिशन खरखोदिया, श्याम तिवारी, सुरेखा खत्री,रोहिताश्व बिस्सा, उमेश थानवी, रजनी कालरा, सुशीला अग्रवाल, इंदु गुप्ता, सरस्वती शर्मा, अनिता अग्रवाल, अर्चना थानवी, अनामिका व ओजस्वी बिस्सा ने विचार रखे । सभा में अन्य भी उपस्थित थे ।


Share This News