ताजा खबरे
IMG 20201222 WA0217 कामिनी भोजक "मैया"बनी राष्ट्रीय सचिव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।
बीकानेर 22 दिसंबर-बीकानेर की समाजसेवी श्रीमती कामिनी भोजक “मैया”को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष् श्री अनित कुमार कौशिक के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव श्री एम ए खान ने राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया है
श्रीमती कामिनी भोजक का चयन उनके सामाजिक कार्य और महिला एवं बाल विकास के लिए किए जा रहे कार्यो को देखते हुए किया गया
संगठन के महासचिव एम ए खान ने कहा ऐसे जागरूक नागरिकों की आज आवश्यकता है ताकि वंचितों और जरूरतमंदों को उनका सम्पूर्ण सरकारी लाभ मिल सके
नितिन वत्सस ने बताया कि श्रीमती कामिनी भोजक “मैया” के राष्ट्रीय सचिव बनने पर बीकानेर के लोगो ने उनको बधाई और शुभकामनाये प्रेषित करते हुए श्री अनित कुमार कौशिक और एम ए खान का आभार व्यक्त किया
आभार व्यक्त करने वालो में वरिष्ठ समाजसेवी जवाहरलाल शर्मा, सत्यदेव शर्मा,आर.के.शर्मा,नरेश गुरेजा,रमेश भार्गव,धनसुख तावनिया,बिंदु सरोलिया,पुरषोत्तम सेवक,यास्मीन खान,दिनेश ओझा महबूब अली,असीम कौशिक, अश्वनी सावलेरा, सी.के.शर्मा, मंजू देवी, सरोज आदि ने प्रसनता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की।नितिन वत्सस


Share This News