Thar पोस्ट, बीकानेर। अगस्त क्रांति दिवस पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बीकानेर के वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्यनारायण हर्ष का उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मान किया गया, और इस अवसर पर 101 पौधे लगाए गए। स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान करते हुए यशपाल गहलोत ने कहा कि आज हमारा भारत जिस तरह से विश्व का सिरमौर बनने जा रहा है उसमे इन महापुरषो का विशेष योगदान है इनके संघर्ष के बूते ही हम आज आज़ाद भारत मे जीवन यापन कर रहे है इन लोगो का सम्मान करना खुद को गौरवान्वित करने वाला है
निवर्तमान प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि आज का दिन बहुत खास है मजबूत अंग्रेजी दासता की जड़े हिलाने की शुरआत आज के ही दिन से हुई और भारत को स्वतंत्रता दिलाकर ही यह आंदोलन थमा और हर्ष जी जैसे हज़ारों स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आज हम अपने हक और हकूक की बात कर पा रहे है ये हमारी अनमोल विरासत है।पार्षद प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा की अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए आंदोलन में बीकानेर की अहम भूमिका रही यहां के स्वतंत्रता सेनानियों ने आज़ादी के आंदोलन के साथियों की हर संभव मदद की अंग्रेजी हुकूमत ने अनेक यातनाएं दी परिजनो को प्रताड़ित किया लेकिन यहां के वीर पुरुषों ने अपने आप को अडिग रखा इसलिए स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में बीकानेर का विशेष उलेख है पार्षद मनोज किराडू ने कहा कि इनका जीवन आज के नोजवानो के लिए संघर्ष को कैसे पाटा जा सकता है सिखाता है।कोविड 19 के चलते सरकारी गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा गया इसलिए 4 पदाधिकारी ही उनके सम्मान के लिए गए।