![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट। माहेश्वरी युवा संगठन शहर बीकानेर ने इस भारी गर्मी में पानी की क़िल्लत देखते हुए बीकानेर के प्राय प्राय सभी क्षेत्रों में पिछले तीन दिन से लगातार पानी के टैंकर ज़रूरत के हिसाब से नि:शुल्क भेजे जा रहे है।कपिल लढ़ा, पिंटू राठी, विमल चांडक ऐश्वर्य बिनानी और उनकी पूरी टीम उन ज़रूरतमंद क्षेत्रों के वार्ड पार्षदों से समन्वय करके पानी भिजवा रहे है
उन्होंने बीकानेर की जनता को भरोसा दिलाया है जब तक पानी की क़िल्लत रहेगी ये संस्था नि:शुल्क पानी की ज़रूरत पूरी करेगी।
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)