ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 40 गौडू-बज्जू-कोलायत से झझू तक सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी Bikaner Local News Portal जैसलमर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की क्रियान्विति के मद्देनजर कोलायत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में गौडू-बज्जू-कोलायत से झझू तक का स्टेट हाईवे-87 ए की सड़क निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उक्त स्टेट हाईवे के लिए 20 करोड़ रूपय की  लागत से 28 किलोमीटर रोड बनाने की राज्य सरकार ने गुरूवार को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि बज्जू से कोलायत सड़क काफी सालों टूटी हुई थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस सड़क को बनाने के लिए बजट में घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि इस रोड का निर्माण हो जाने पर आवागमन आसान होगा। उन्होंने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया उक्त सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू करवा दिया जायेगा।  
इस रोड के स्वीकृत होने पर क्षेत्र के लोगांे ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री भाटी का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि बज्जू से सांखला फांटा तक की सडक करीब वर्ष 2010-11 से टूटी हुई थी, जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा था।


Share This News