


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले में अवैध जिप्सम को लेकर खाजूवाला पुलिस ने कार्यवाही,
करते हुए मौके से दो जेसीबी मशीन व चार ट्रक जब्त किए हैं। DYSP अंजुम कायल ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया। इससे खलबली मच गई।बीच सड़क पर जिप्सम खाली कर मौके से भागे ट्रक चालक। यहां दोहरे भुमि आंवटन से जिप्सम माफिया कर रहे थे अवैध खनन। उच्च अधिकारियों तक पहुंची शिकायत,प्रशासन में मचा हड़कंप। बीकानेर के
खाजूवाला के चक 3PKM में अवैध खनन का है मामला। वन विभाग की मिलीभगत का भी ग्रामीणों ने लगाया आरोप। पुलिस कर रही है जांच।







