ताजा खबरे
स्कूलों में छुट्टी/समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशखाजूवाला विधानसभा को मिली कई सौगातेंमुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री ने 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र किए वितरितबीकानेर परकोटे में आंशिक बाधित रहेगी जलापूर्ति, ये है इलाकेएमजीएसयू : राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजितसड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दीTOP न्यूज, देशभर की खास खबरें, पीएम मोदी युवाओं से करेंगे संवादरीट में राजस्थानी भाषा की मान्यता का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचामौसम में बदलाव, बीती रात से घने कोहरे का पहराकवि नेमचंद गहलोत का एकल काव्यपाठ व सम्मान
IMG 20241215 WA0225 बीकानेर जिला उद्योग संघ में ऊर्जा संरक्षण पर हुई चर्चा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। विद्युतीय सलाहकार एम एस फगेडिया के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने विद्युतीय सलाहकार एम एस फगेडिया को राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण करने व बधाई देने हेतु मीटिंग का आयोजन किया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि संघ के विद्युतीय सलाहकार एम.एस. फगेडिया को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2024 उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की उपस्थिति में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार सचिव पंकज अग्रवाल के हाथों ग्रहण किया। यह पुरस्कार फ़ूड प्रोसेसिंग के तहत राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण के लिए श्रीराम पापड्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है जिसे मुख्य तकनीकी सलाहकार मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कोम से सेवानिवृत एम. एस. फगेडिया ने ग्रहण किया। इनके द्वारा देश भर के उद्योगों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अपने ज्ञान का लाभ दे रहे हैं और निरंतर रिकोर्ड बनाते हुए लगातार 8 बार राज्यस्तर एवं 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा संरक्षण के लिए सम्मानित भी हो चुके हैं। सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है और भविष्य में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने में हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इसके लिए सभी वर्ग के ऊर्जा उपयोग लेने वाले नागरिकों को जागरूक होकर वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों पर हमें ध्यान देना होगा।

इस अवसर पर नरेश मित्तल, सुरेंद्र कुमार जैन, विनोद गोयल, सुरेंद्र बांठिया, विमल चोरड़िया, जगदीश चौधरी, शिवरतन पुरोहित, सुशील बंसल, विजय चांडक, अशोक गहलोत, कुंदन मल बोहरा, किशनलाल बोथरा, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, भंवरलाल चांडक, विपिन मुसरफ, गौरव मूंधड़ा आदि उपस्थित हुए |


Share This News