ताजा खबरे
होली के माहौल में छूटे पटाखे, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीताबीकानेरी होली: फ़ागणिया फुटबॉल में खूब जमा रंगविधायक श्री जेठानंद व्यास ने किया पोस्टर का विमोचनजिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने चंग पर लगाई थाप, पुष्पों की होली खेल दी बधाईरेलवे श्रमिकों के हितों को लेकर संकल्पबद्ध है केंद्र सरकार: श्री मेघवालउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्तीखास खबर : एक नज़र, हेडलाइंस न्यूजहोली पर हल्की गर्मी का रहेगा असर, सर्दी का सीजन अंतिम चरण मेंबीकानेर : हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, अन्य की तलाशजिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत गज्जेवाला में ग्रामीणों से किया संवाद **डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम* अपनाघर आश्रम में पुष्प होली
IMG 20220222 191437 बीकानेर स्थापना दिवस पर ये कार्यक्रम होंगे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम होंगे। आज राव बीकाजी संस्थान की मीटिंग प्रातः10:00 बजे जुबली नागरी भंडार परिसर में संस्थान के अध्यक्ष गिरिजा शंकर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें बीकानेर नगर स्थापना दिवस दिनांक 2 मई, वार सोमवार, मिति वैशाख सुदी दूज (अक्षय द्वितीया) को अपने 533 वर्ष पूर्ण कर 534 वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।ज्ञातव्य है कि पूर्व के 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण संस्थान द्वारा नगर स्थापना पर होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। संस्थान के महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने आगामी नगर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए संस्थान के विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। दिनांक 29 अप्रैल से दो मई तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देते हुए आचार्य ने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल  से 1 मई तक नागरी भंडार स्थित सुदर्शना कला दीर्घा में चित्र, फोटोग्राफी, सिक्के,स्टाम्प एवं सफा पगड़ी आदि की कला प्रदर्शनी लगाई जावेगी। जिसका संयोजक अजीज भुट्टो और सह संयोजक मोहम्मद फारुख चौहान को बनाया गया है।

 कार्यक्रमों की संख्या में दिनांक 30 अप्रैल को राजस्थान राज्य अभिलेखागार सभा कक्ष में “अभिलेखों में बीकानेर”  विषय पर गोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य वक्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ महेंद्र खडगावत होंगे। इस कार्यक्रम का संयोजक राजेंद्र जोशी व संयोजक रामलाल सोलंकी को बनाया गया है। दिनांक 1 मई को सांयकाल 7:15 बजे जूनागढ़ के सामने सूरसागर सेल्फी स्थल पर कवि सम्मेलन व मुशायरा का “शब्द महफिल” शीर्षक से आयोजन होगा। जिसका संयोजक मोहम्मद इरशाद व सह संयोजक अभिषेक आनंद आचार्य को बनाया गया है।

 दिनांक 2 मई को मुख्य समारोह जूनागढ़ के आगे स्थित राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर प्रातः 7:15बजे आयोजित होगा। मुख्य समारोह के संयोजक मार्शल प्रहलाद सिंह व सह संयोजक अभिषेक आनंद आचार्य होंगे। मंच संचालन संजय आचार्य, समन्वयक नरेंद्र सिंह स्याणी, मंच सहयोगी आत्माराम भाटी व व्यवस्थापक कमल रंगा होंगे। इसी प्रकार संस्थान के प्रवक्ता मार्शल प्रहलाद सिंह को प्रेस विज्ञप्ति, जिला प्रशासन, पत्राचार एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकृत किया गया हैं।


Share This News