![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट। जूनागढ़ परिसर में प्रतिवर्ष बीकानेर के रॉबिलों द्वारा बीकानेर स्थापना दिवस पर चन्दा उड़ाया जाता है। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष घर से उड़ाकर परम्परा का निर्वाह किया। मिस्टर बीकाणा रह चुके अनिल बोड़ा और अभिषेक ने बताया कि लोगो को चंदे के माध्यम से उस पर दोहे लिख घरो में रहने का संदेश दिया ।
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)