ताजा खबरे
IMG 20250421 WA0011 scaled आखातीज : बीकानेर नगर स्थापना दिवस समोराह, जिला प्रशासन के सहयोग से होंगे अनेक कार्यक्रम Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर नगर के 538वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग विभिन्न संस्थाओं द्वारा 26 से 29 अप्रैल तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी तैयारियों से संबंधित बैठक सोमवार को अतिरिक्त कलक्टर (नगर) रमेश देव की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि राव बीकाजी संस्थान, लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति एवं नगर थरपणा उछब समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की जाएंगी।

राव बीकाजी संस्थान द्वारा 26 से 28 अप्रैल को सुदर्शन कला दीर्घा में क्लासिक रेडियो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसी श्रृंखला में 27 को नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में लोक गीत परम्परा पर संगोष्ठी और गायन कार्यक्रम, 28 अप्रैल को नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरिय में त्रिभाषा काव्य संगम, इसी दिन होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में मीडिया का बदलता स्वरूप विषयक विचार गोष्ठी तथा 29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा।

लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति द्वारा 27 अप्रैल को लक्ष्मीनाथ मंदिर में चंदा महोत्सव तथा 28 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

नगर थपरणा उछब समिति द्वारा 26 अप्रैल को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित बड़ा गणेश मंदिर के आगे सांस्कृतिक संध्या, 27 को बारहगुवाड़ में कवि सम्मेलन, 28 को धरणीधर मैदान में चंदा महोत्सव तथा 29 को शहर के विभिन्न स्थानों पर दीपदान का कार्यक्रम किया जाएगा।

इसी श्रृंखला में देवस्थान विभाग द्वारा 29 अप्रैल को लक्ष्मीनाथ मंदिर एवं देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि नगर स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ मनाए जाएं। इनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास किए जाएं। उन्होंने नगर निगम को कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, पुलिस विभाग को सुरक्षा सहित संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, देवस्थान विभाग निरीक्षक सोनिया रंगा, राव बीकाजी संस्थान से प्रहलाद सिंह मार्शल, नरेन्द्र सिंह स्याणी, राजेन्द्र जोशी, कमल रंगा, अजीज भुट्टा, आत्मा राम भाटी तथा मोहम्मद फारुक चौहान, नगर थरपणा उछब समिति से जोगेन्द्र शर्मा और आशा आचार्य, लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण समिति से सीताराम कच्छावा, शिव प्रकाश सोनी तथा हेमंत शर्मा आदि मौजूद रहे।


Share This News