ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 19 लोक कला मांडनों द्वारा सजेंगे ऐतिहासिक चौराहे, 7 मई को आयोजन Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट न्यूजबीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में 7 मई को शहर के ऐतिहासिक चौराहे लोककला मांडनों से सजाए जाएंगे।

बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों के तहत संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास न्यास और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर के कलाकारों द्वारा मांडना सजाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक ज्योति स्वामी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर, महाराजा गंगा सिंह सर्किल, सादुल सिंह सर्किल, राव बीकाजी प्रतिमा स्थल, सूरसागर के पास म्हारो बीकाणो सेल्फी प्वाइंट स्थल पर सुबह 6 से 10 बजे तक मांडने बनाए जाएंगे। स्वामी ने बताया कि इन स्थलों के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। बीकानेर में प्रथम बार एतिहासिक चौराहो को राजस्थानी लोक कला मांडना द्वारा सजाया जाएगा। स्वामी ने बताया कि मंगलवार प्रातः 9.30 बजे संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी सूरसागर स्थित महारो सेल्फी प्वाइंट स्थान पर इसका अवलोकन करेंगी।


Share This News