


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के पांचू के भारतमाला रोड पर 15 मार्च को ट्रक पलट जाने से व्यक्ति की मौत हो गई। बीकानेर के जांगलू निवासी नरपत ने बुधाराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। याचक ने बताया कि, ट्रक के आगे अचानक पशु आ जाने से बेकाबू होकर ट्रक पलट गया। जिससे खलासी की तरफ का गेट खुलने से आदेश कुमार कड़वासरा नीचे गिर जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।


