ताजा खबरे
IMG 20250212 WA0025 51 नवनिर्मित प्रतिष्ठानों/आवासियो परिसरों को बकाया जमा करवाने के निर्देश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर चला विशेष अभियान
Thar पोस्ट न्यूज। नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष के निर्देशानुसार निगम द्वारा बुधवार को विशेष अभियान चलाकर पवनपुरी के शनि मंदिर से नागणेची मंदिर तक के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व आवासीय परिसरों के बकाया नगरीय विकास कर की वसूली कार्य लेजर तथा 51 नवनिर्मित प्रतिष्ठानों/आवासियो परिसरों को चिन्हित करते हुए नगरीय विकास शुल्क जमा करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

साथ ही यूजर चार्ज, ट्रेड लाइसेंस, फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुमति, भू-उपयोग परिवर्तन सम्बंधित कार्यों को 7 दिवस में निगम कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन व अन्य कार्यवाही करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

युजर चार्ज के तौर पर 20,700 रुपए मौके पर ही वसूल किए गए। कार्यवाही निगम उपायुक्त श्री कुलराज मीना, वित्तीय सलाहकार श्री धीरज जोशी, पुलिस निरीक्षक श्री प्रदीप सिंह, श्री अशोक माली, श्री प्रतीक झा, सुश्री आकांक्षा पाण्डेय, श्रीमती अर्चना भादू, राजस्व निरी., श्री वरुण भदौरिया, वरिष्ठ सहायक, श्री जितेन्द्र, श्री रविन्द्र, सहा.राजस्व निरी., श्री रमेश बारासा, कार्य. स्वच्छता निरी., जमादार, व अन्य निगम दल, होमगार्ड आदि उपस्थित रहे।

आयुक्त श्री मयंक मनीष प्।ै द्वारा बताया गया की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी तथा बीकानेर शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार की कार्यवाही करते हुए सीज की कार्यवाही भी की जायेंगी।


Share This News