ताजा खबरे
भारत-पाक में तनाव, सात मई को देश में बजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल का दिया निर्देशभीषण गर्मी में राजस्थान सरकार का फैसला, इन पर लगाया प्रतिबंधपेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगेकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापनस्कूलों में अब पानी के लिए बजेगी ‘वाटर बेल’ जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशफल सब्जी मंडी प्रत्येक रविवार को खुली रहेगीट्रेन से कटने से युवक की मौतमधुमखियों के हमले में एक दर्जन से अधिक घायलदेश: दुनिया की मुख्य खबरेंइन जिलों में फिर होगी बारिश
IMG 20220321 WA0250 धर्मयात्रा को लेकर आई यह खबर Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में मंच के द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर निकाले जाने वाली धर्मयात्रा के लिये बैठक की गई।
हिन्दू जागरण मंच धर्मयात्रा के लिए हर वर्ष कार्यालय खोलता है जिसमे धर्मयात्रा के सम्बन्ध में झंडे छोटे-बड़े, स्टिगर, पेम्पलेट आदि वितरित किये जायेंगे।आज की बैठक में जेठानंद व्यास ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को तन मन से मिल कर धर्मयात्रा को सफल बनाना है। कल स्थानीय जसोदा भवन गोकुल सर्किल में सुंदरकांड के साथ कार्यालय का उद्घाटन होगा जिसमें सभी के लिये सामग्री उपलब्ध रहेगी। जो शहर में व्यवस्थित तरीके से वितरित करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।रविवार को मंच द्वारा हर वर्ष की तरह धर्म यात्रा के लिए सहस्त्र धारा अभिषेक किया था।मुकेश भादानी, रूपेश आहूजा, अंकित भारद्वाज,मोनू मोदी, ओमप्रकाश आदि मंच के भारी संख्या में पदाधिकारी और सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिन्होंने धर्मयात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।


Share This News