ताजा खबरे
नहर बंदी ख़त्म! पानी छोड़ने की तैयारी, भारत पाकिस्तान में तनाव का असरयुद्ध : बीकानेर में फिर रेड अलर्ट जारीबीकानेर में ग्रीन अलर्ट, बाजार खुले रहेंगे, केवल 7 बजे से बंद होंगे: जिला प्रशासनबीकानेर पुलिस ने जारी की नागरिक अपीलबीकानेर के इस गांव में मिला मिसाइल खोलबीकानेर के नाल में रेड अलर्टजम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान ने हमला कियाबीकानेर संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देशयुद्ध : बाड़मेर और जैसलमेर में तनाव, तेज धमाके सुने, हाई अलर्टबाजार बंद व ब्लैक आउट को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर ने आदेश किए जारी, कोचिंग संस्थान बन्द रहेंगे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 14 एमएस कॉलेज का कहकर गई थी बीकानेर की लड़की ! लेकिन तीन दिन बाद भी ... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर जैसे छोटे शहर में भी अब आपराधिक मसले बढ़ रहे हैं। गजनेर थाना क्षेत्र की एक युवती महारानी सुदर्शना कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली जो तीन दिनों से घर नहीं लौटी है। इसको लेकर युवती के पिता ने गजनेर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है वहीं पिता ने कोई अज्ञात द्वारा युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का शक भी जाहिर किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता गजनेर निवासी व्यक्ति का कहना है कि उसकी पुत्री गत 1 फरवरी को सुबह 10 बजे बीकानेर स्थित महारानी सुदर्शना कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली थी। जो अभी तक घर नहीं लौटी है। इसको लेकर गजनेर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। वहीं युवती के पिता का कहना है कि उन्होंने घर में सार-संभाल की तो युवती की आईडी-दस्तावेज, तीन हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर गायब मिले है। इस पिता ने शक जाहिर किया है कि मेरी पुत्री ने सभी सामान चोरी कर ले गई है और कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


Share This News