


Thar पोस्ट, न्यूज। गुरुवार को बीकानेर में एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला कांस्टेबल को ट्रैप किया है। सूत्रों के अनुसार एक मुकदमे में नाम हटाने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत इस महिला कांस्टेबल ने ली थी। जिसकी हरी झंडी मिलने के साथ ही एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत के साथ महिला कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी ने यह कार्रवाई महिला पुलिस थाने में की है। जहां एसीबी के एडिशनल एसपी महावीर शर्मा के निर्देशन तथा एसीबी सीआई पिंकी गंगवाल ने की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 20 हजार की रिश्वत लेते हुए महिला पुलिस थाने की महिला कांस्टेबल अनिता विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।







