Tp न्यूज़। बीकानेर में अब अपराध की दुनिया में हनी ट्रैप के मामले राजस्थान में सुर्खियों में है। बीकानेर ने अब इस मामले में अन्य जिलों को पीछे छोड़ दिया है। साँझ ढलते ही अय्याशी, मिथ्या प्रेम, सेक्स और ब्लैकमेलिंग के मामलों में बीकानेर का नाम गरमाने लगा है। पिछले दिनों दर्ज किशनलाल ज्वैलर्स के वारिस सनातन सोनी से जुड़े बलात्कार व हनी ट्रैप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बीती रात एक और कड़ी जुड़ गई है। पहले से चले मामले से जुड़ी परिवादिया व आरोपी युवती पर सदर थाने में हनी ट्रैप का एक और आरोप लगा है। इस बार जिरवान पठान नाम के युवक ने आरोप लगाया है कि 2018 में आरोपी युवती ने उसके साथ प्रेम का नाटक रचा व सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उससे पैसे की मांग करने लगी। आरोप है कि युवती ने शारीरिक संबंध बनाते समय वीडियो ले लिया था। जिसके दम पर बाद में 15 लाख रूपए की मांग। परिवादी ने पैसे नहीं दिए तो युवती ने नयाशहर थाने में उस पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। परिवादी ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पुलिस ने बिना पर्याप्त साक्ष्यों व युक्तियुक्त आधार के ही परिवादी को गिरफ्तार कर जेसी करवा दिया। वहीं चालान भी पेश कर दिया। इसके बाद युवती ने साढ़े आठ लाख रूपए लेकर बयान बदल दिए। युवक ने पैसे के लेनदेन का फोटो व रसीद भी पेश की बताते हैं। परिवादी ने बताया है सोनी प्रकरण की ख़बर मीडिया में देखी तो युवती के बारे में और खुलासे हुए। तब उसने भी मुकदमा दर्ज करवाने की हिम्मत की। उसके अनुसार आरोपी युवती एक अन्य महिला के साथ मिलकर सैक्स रैकेट चलाती है। वहीं युवकों को जाल में फंसाकर पैसे ऐंठती है। पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ धारा 384 व 380 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बीकानेर में बड़े स्तर पर गिरोह सक्रिय है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर कड़ी से कड़ी जोड़ रही है। साभार।