ताजा खबरे
IMG 20210914 WA0106 टैंट व्यापारियों की सभा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। जिला टेंट वेल्फेयर समिति बीकानेर द्वारा श्री नरेंद्र जी कोचर के दुर्घटना मे काल ग्रस्त होने पर श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि स्व कोचर मिलनसार एवं हंसमुख छवि के व्यक्तित्व के धनी होने के साथ साथ एक कुशल व्यापारी भी थे । जिला टेंट वेलफेयर समिति के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया कि स्व कोचर टेंट व्यवसाय व टेंट व्यापारियों के लिए काफी हित परक धारणा रखने वाले व्यक्तित्व के रूप में प्रसिद्ध थे । टेंट व्यवसाय के साथ साथ ये अनेक सामाजिक संगठनों व संस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहते थे ।
स्व कोचर को श्रद्धान्जलि अर्पित करने प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव मदन पुरोहित, विजय पंचारिया, धर्मवीर नाहटा, जिला टेंट वेलफेयर समिति सचिव राजेंद्र काला, संरक्षक सतीश मलिक बुलाकी चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष भीम सेन शर्मा, तोताराम, मदनलाल पाईवाल, किशन लाल प्रजापत, राजेंद्र सांखला, सुरेश, वेद, पूनम प्रजापत, राजू गहलोत, जगदीश कच्छावा, नंदू सिंह शेखावत, श्याम मारू, समीर, तोमर, पूनम कुंभार, मांगीलाल, समीर भाटी, सुमेर सिंह ने भाग लिया ।

डागा ने की स्कूल शिक्षा परिवार शहर बीकानेर पूर्व की कार्यकारिणी की घोषणा बीकानेर स्कूल शिक्षा परिवार पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार डागा ने आज कार्यकारिणी घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष पद पर श्री डॉक्टर फिरोज सम्मा श्री सुनील रामावत ; श्री उमानाराम को उपाध्यक्ष श्री आनंद सिंह पंवार को महासचिव श्री भरत जैन भूरा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र तुलसानी श्री परमवीर सिंह संगठन मंत्री संजय चौधरी एवं मुकेश व्यास को आईटी प्रभारी कुलदीप यादव उदयरामसर जयश्री राठौड़ श्री प्रवीण सिंह श्री विनोद सिंह राजपुरोहित मनीषा सिन्हा उत्तम खत्री श्री मनोज अग्रवाल श्रीमती रेणु चुघ श्रीओमप्रकाश धारणिया को अपनी कार्यकारिणी में लिया है l कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए शहर अध्यक्ष सुरेंद्र डागा ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर निजी स्कूलों के हित में कार्य करना है सरकार द्वारा समय-समय पर थोपे गए नियमों एवं तुगलकी फरमान के लिए हमें हर समय कानूनी रूप में भी तैयार रहना है आपने कहा विभागीय विसंगतियों से निजी स्कूलों को प्रताड़ित किया जा रहा है उस पर संगठित होकर हम सब कार्य करें आरटीई के भुगतान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संबंध शुल्क के संदर्भ में कुछ अति आवश्यक कार्य अति शीघ्र किए जाएंगे।

काॅलेज शिक्षा में ज्ञान सुधा कार्यक्रम बुधवार से
डूंगर काॅलेज से भी बड़ी संख्या में शिक्षार्थी
Thar पोस्ट। काॅलेज शिक्षा में सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिये आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा बुधवार से ज्ञान परख कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि काॅलेज शिक्षा भर्ती परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों द्वारा स्वयं को जांचने एवं अपनी तैयारी को सृदृढ़ करने में उनकी सहायता के लिये माॅक टेस्ट सीरीज के रूपमें ज्ञान परख सीरिज प्रारम्भ की जा रही है ताकि परीक्षार्थी स्वयं का परीक्षा पूर्व मूल्यांकन कर अपनी तेयारी की स्तर जांच कर सकता है। डाॅ. सिंह ने बताया कि इसके लिये परीक्षार्थियों को गूगल फाॅर्म के माध्यम से पंजीकरण करना आवश्यक होगा। उन्होनें बताया कि 15 से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, रसायनशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, एवं अर्थषास्त्र आदि विषयों में प्रथम तथा द्वितीय प्रश्न पत्रों में प्रष्नों की संख्या 100-100 होगी। सभी विषयों के प्रथम एवं द्वितीय प्रश्नपत्रों के लिये परीक्षा की समय अवधि डेढ़ घंटा रहेगी। बुधवार से सितम्बर माह के अंत तक परीक्षा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 से 1.30 बजे तक रखा गया है।
परीक्षा प्रश्नपत्र लिंक आयुक्तालय की वेबसाइट पर दिया गया है। कार्यक्रमानुसार परीक्षा प्रश्नोत्तर की शीट को सब्मिट करते ही परीक्षार्थी को अपना स्कोर स्वयं पता चल सकेगा। काॅलेज शिक्षा आयुक्त श्री संदेश नायक ने परीक्षार्थियों से इस कार्यक्रम का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।
प्राचार्य डाॅ. सिंह ने बताया कि बीकानेर से बड़ी संख्या में काॅलेज शिक्षा में सहायक आचार्य की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम का लाभ मिल सकेगा। डाॅ. सिंह ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर सोशल मीडिया एवं अन्य सूचना माध्यमो के द्वारा इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि हर वर्ग का विद्यार्थी आयुक्तालय की इस महत्वूपर्ण योजना का लाभ उठा सके।


Share This News