ताजा खबरे
‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines News
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 35 बीकानेर में कल यहां लगेगा रक्तदान शिविर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

रक्तदानी श्रीनवल राठी की स्मृति में आयोजित होगा विशाल रक्तदान शिविर

Tp न्यूज़। बीकानेर। माहेश्वरी सभा (शहर) व लायन्स क्लब बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में श्री नवल राठी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें आदराजंलि देने के लिये एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी सदन, जस्सूसर गेट के बाहर रविवार दिनांक 07 फरवरी 2021 को किया जायेगा।

शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि रक्तदान महादान को जन-जन तक पंहुचाने के लिये स्व. राठी ताउम्र प्रयासरत रहे। पेड़ीवाल ने कहा कि श्री नवल राठी ने अपने जीवनकाल में 100 से अधिक बार रक्तदान कर अनेकों जिंदगियों को बचाया।

शहर मंत्री रघुवीर झंवर ने बताया की परमार्थ की इसी भावना को आत्मसात करते हुये समाज के जागरूक साथियों के सहयोग से यह शिविर सफल होगा। लाॅयन अशोक बंसल व लाॅयन सीमा माथुर ने बताया कि राठीजी हर वक्त रक्तदान व जरूरतमंद तक रक्त की उपलब्धता के लिये 24 घंटे तत्पर रहते थे। उनकी इसी भावना को देखते हुये यह शिविर आयोजिक कर उन्हे सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित की जायेगी।


Share This News