Thar पोस्ट। बीकानेर के कोलायत के पास सांखला फांटा पर हुए एक सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई और चार व्यक्ति घायल हुए है। यह हादसा सांखला फांटा के पास हाइवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित हुई बे्रजा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दियातरा के दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ब्रेजा कार में सवार पाचं लोगों में से चार को गंभीर चोटे आई। जानकारी के अनुसार ब्रेजा कार में सवार लोग एक हादसे में घायल व्यक्ति को बीकानेर लेकर आ रहे थे। इसी दौरान सांखला फांटा से एक किलोमीटर दूर बीकानेर की तरफ ईंट भट्टे के पास ब्रेजा कार अनियंत्रित हुई और मोटरसाइकिल से जा भिड़ी। जिससे बाइक पर सवार दियातरा निवासी दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। सूचना पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया।