ताजा खबरे
vakil saab बीकानेर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए किशन सांखला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर बार एसोसियेशन, बीकानेर सत्र 2023 मुख्य चुनाव अधिकारी बच्छराज कोठारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पुरोहित द्वारा श्री किशन सांखला एडवोकेट को बीकानेर बार एसोसियेशन बीकानेर को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए किशन लाल माली (सांखला), मनीराम कासनिया एवं मनीष गौड ने अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने अपने पर्चे दाखिल किये थे। लेकिन आज दिनांक 19.01.2023 को मनीराम कासनिया एवं मनीष गौड़ ने अपनी स्वेच्छा से अपने पर्चे वापिस ले लिये तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा श्री किशन सांखला को अध्यक्ष घोषित कर दिया। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्तागण राम कृष्ण दास गुप्ता, गणेश चौधरी, रविकान्त वर्मा, सुरेन्द्रपाल शर्मा, नरेश श्रीमाली, ओम भादाणी, जयचन्द सारस्वत, अजय पुरोहित, संतनाथ योगी, सतपाल साहू भागीरथमान आदि बडी तादाद में अधिवक्तागण उपस्थित थे, सभी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री किशन सांखला को बधाई दी।


Share This News