ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 51 केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर दौरे पर Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। केंद्र में भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय मामलात कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार दोपहर 1.45 पर बीकानेर पहुंचेगे। वे बीकानेर में तीन दिन स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर ने की आधार सीडिंग की समीक्षा
आधार सीडिंग में लाहपरवाही बरतने वाले डीलरों के विरूद्ध हो कार्यवाही-मेहता
बीकानेर, 17 दिसम्बर। जिला रसद अधिकारी यंशवत सिंह भाकर ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में गुरूवार को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत जिले में आधार सीडिंग के कार्य में लाहपरवाही बरतने पर दो उचित मूल्यों की दुकान का प्राधिकार-पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। भाकर ने बताया कि निजाम केरोसीन तथा विधाचल चैबे को पूर्व में भी कई बार आधार सीडिंग के लिए निर्देशित किया गया था किन्तु विभागीय निर्देशो की अवहेलना करने एवं आधार सीडिंग में लाहपरवाही करने पर इन दो दुकानों का प्राधिकार-पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किये गये है।
जिला रसद अधिकारी द्वितीय भागूराम महला ने बुधवार को आधार सीडिंग के कार्य में लाहपरवाही बरतने एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने पर 08 राशन डीलरों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किये थे और अब तक कुल 13 राशन डीलरों का प्राधिकारी-पत्र निलम्बित किए जा चुके हैं।
जिला रसद अधिकारी बीकानेर द्वितीय भागूराम महला ने बताया कि जिन राशन डीलरों द्वारा सीडिंग कार्य में यदि अपेक्षित प्रगति नहीं की गई तो उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
——

पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान शुरू
मनरेगा के तहत 15 फरवरी तक चलाया जाएगा अभियान
बीकानेर, 17 दिसंबर। महात्मा गांधी योजना के तहत श्रमिकों को पूरा काम करके पूरा दाम प्राप्त करना सुनिश्चित करने के लिए बुधवार से जिले में पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान 15 फरवरी तक चलेगा। अभियान के तहत प्रत्येक पखवाड़े के दौरान कार्यों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करवाया जाएगा। अधिकारी कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर वास्तविक मापों को प्रदर्शित करते हुए मजदूरों को टास्क पूरा करने के लिए प्रेरित भी करेंगे


Share This News