ताजा खबरे
FB IMG 1675592024787 बीकानेर : तीन इरानी युवक गिरफ्तार, 8 देशों की करेंसी जब्त Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 3 ईरानी युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 अलग-अलग देशों की करेंसी बरामद की है। इस वारदात से खलबली मच गई है। इनमें से एक युवक की तबीयत खराब होने पर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पुलिस के पहरे में इलाज जारी है। जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के अनुसार ये तीनों युवक बीकानेर के एक होटल में ठहरे हुए थे। जहां से इन्हें गिरफ्तार किया गया है। युवक एक फेक आईडी होटल में रूके हुए थे। इनके कब्जे से फर्जी आईडी, अलग-अलग देशों की करेंसी के साथ नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है। ये तीनों हाथ की सफाई के साथ लोगों व व्यापारियों के साथ चिट कर रहे थे। नापासर में एक व्यक्ति से चिट कर हजारों रुपये समेट फरार हो गये थे। मामला सामने आने पर पुलिस जब सक्रिय हुई, तीनों जनों तक पहुंची।
बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक एक ट्यूरिस्ट वीजा पर घूमने के लिए आये थे। जिनका वीजा तीन माह पहले ही खत्म हो चुका है। जो कि गंभीर बात है। इसकी सूचना ऊपर तक दी गई है। ऐसे में इन तीनों युवकों से संयुक्त पूछताछ भी हो सकती है।


Share This News