ताजा खबरे
IMG 20240901 211058 scaled बीकाणा मुद्रा महोत्सव 13 से 15 सितम्बर तक Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेरबीकाणा मुद्रा महोत्सव 1 – 13 सितंबर से अग्रवाल भवन गंगाशहर रोड पर आयोजित किया जा रहा है। इसमे पांच हज़ार मुद्रा संग्रहनकर्ता और अन्य लोग शामिल होंगे। आज किशन लाल सोनी व अनिल सोनी ने पत्रकारों को बताया कि 13,14,15 सितम्बर 2024 को बीकाणा न्युमिसमेटिक सोसायटी की तरफ से प्राचीन मुद्रा प्रदर्शनी का आयोजन बीकानेर में होने जा रहा है। इसमे देशभर के विभिन्न प्रान्तों से, भारत के विभिन्न शहरों के संग्रहकर्ता हिस्सा लेंगे। अग्रवाल भवन, जैन पब्लिक स्कूल के सामने गंगाशहर रोड, बीकानेर पर प्रदर्शनी स्थल रहेगा। वार्ता में दुर्लभ मुद्राओं व सामान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


Share This News