


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकनेरी होली की रंगत परवान पर है। कही रम्मत है तो कही चंग की धमाल। अनेक दलों के नेता व व्यवसायी भी बीकानेर की होली का आनंद लेने पहुंच रहे है। आज शहर के परकोटे में होली का आनंद लेने पहुंचे बीकाजी ग्रुप के निर्देशक शिव रतन अग्रवाल फन्ना बाबू । इनके साथ में जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा, राजेंद्र डीडवानी ,रमेश जी अग्रवाल , अध्यक्ष घनश्याम लखानी, गुनिया महाराज थानवी महेंद्र ,अग्रवाल बबल महाराज, राजू जोशी, पंडित गिरिराज जोशी, श्री नारायण जोशी, मोहता चौक व्यापार मंडल व्यापारी और मोहल्ला वासी ने उनका स्वागत किया।



