ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20240506 160242 महिला प्रिंसिपल ने शिक्षिका को पीटा, लेट आने का मामला Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में फेशियल कराते हुए पकड़ी गई महिला प्रिंसिपल का वीडियो वायरल हुआ था. मामला ठंडा हुआ नहीं था कि प्रदेश के आगरा जिले के एक स्कूल के शिक्षिका के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूल के प्रिंसिपल ने को कथित तौर पर देर से आने पर एक शिक्षिका की पिटाई कर दी। उसके साथ उसका ड्राइवर भी दिखाई दे रहा है.आगरा के सीगना गांव के एक पूर्व-माध्यमिक विद्यालय की घटना है.

इसमें प्रिंसिपल न सिर्फ शिक्षिका गुंजन चौधरी के साथ मारपीट की, बल्कि उनके कपड़े को फाड़ दिया. महिला प्रिंसिपल ने शिक्षिका पर हमला करते हुए उसके मुंह पर थप्पड़ मारा।।महिला टीचर के साथी ने कैमरे पर उसके चोट को दिखाया। बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रहा है कि, मैडम ये बदतमिजी है, क्या आपको ये शोभा दे रहा है, चढ़ कर कैसे मार सकती हैं. बना लीजिए वीडियो। इस बीच वीडियो बना रही टीचर गुंजन की लगी चोट की निशान को दिखाती है. प्रिंसिपल का ड्राइवर भी दिखाई दे रहा ।स्कूल का समय ख़त्म होते-होते उनका दूसरा एपिसोड शुरू हुआ, जिसमें दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को ‘बेशरम औरत’ कहा और स्कूल में देर से आने का आरोप लगाया. दोनों शिक्षिकाओं ने अपनी लड़ाई के दौरान अभद्र भाषा का भी सहारा लिया, जो न तो स्कूल के लिए उपयुक्त था और न ही उनके पेशे के लिए.

वीडियो में दोनों के बीच लड़ाई के दौरान यह भी कहते हुए सुना गया, “मार के दिखादे अगर दम हैं तो. क्या कर लेगी तू और तेरा ड्राइवर.” प्रिंसिपल कहते हुए दिख रही है, “किसी की दादागिरी नहीं चलेगी यहां.” बाद में प्रिंसिपल ने घायल शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


Share This News