


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में तैनात एक कर्मचारी द्वारा 54 लाख रुपये की गोल्ड लोन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी मनीष कुमार सोनी ने ग्राहकों के असली सोने के जेवर चुराकर फाइनेंस कंपनियों से लोन उठाया और बैंक रिकॉर्ड में नकली सोना जमा कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गोल्ड लोन स्वीकृत करवा लिया। आरोपी ने यह राशि अपने साथियों के साथ मिलकर क्रिकेट सट्टे में उड़ा दी। भादरा थाना पुलिस ने मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।


बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश और हनुमानगढ़ एसपी जनेश तंवर (आरपीएस) के निर्देश पर जांच को प्राथमिकता देते हुए भादरा थानाप्रभारी भूपसिंह सहारण ने टीम के साथ मुख्य आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि मनीष ने बैंक में जमा असली जेवरों को चोरी कर फाइनेंस कंपनियों से ऋण लिया और बैंक में नकली सोना जमा कर फर्जी गोल्ड लोन भी पास करवाए।
मनीष ने धोखाधड़ी से प्राप्त पूरी राशि क्रिकेट सट्टेबाजी में लगा दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके साथी रंजन कुमार को भी गिरफ्तार किया है। भादरा थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि दोनों आरोपियों मनीष कुमार सोनी (33 वर्ष) निवासी भादरा और रंजन कुमार (42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआई सहारण ने बताया कि मामले में यदि कोई अन्य व्यक्ति संलिप्त पाया गया तो उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।


