ताजा खबरे
पर्यटन : विदेशों तक राजस्थानी तेरह ताली नृत्य की धूमबीकानेर : नहाते समय महिला का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्जबीकानेर प्रेस क्लब चुनाव प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, 1 बजे तक 105 वोट गिरेHeadlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़रबैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत
IMG 20220726 123123 13 बैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में तैनात एक कर्मचारी द्वारा 54 लाख रुपये की गोल्ड लोन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी मनीष कुमार सोनी ने ग्राहकों के असली सोने के जेवर चुराकर फाइनेंस कंपनियों से लोन उठाया और बैंक रिकॉर्ड में नकली सोना जमा कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गोल्ड लोन स्वीकृत करवा लिया। आरोपी ने यह राशि अपने साथियों के साथ मिलकर क्रिकेट सट्टे में उड़ा दी। भादरा थाना पुलिस ने मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश और हनुमानगढ़ एसपी जनेश तंवर (आरपीएस) के निर्देश पर जांच को प्राथमिकता देते हुए भादरा थानाप्रभारी भूपसिंह सहारण ने टीम के साथ मुख्य आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि मनीष ने बैंक में जमा असली जेवरों को चोरी कर फाइनेंस कंपनियों से ऋण लिया और बैंक में नकली सोना जमा कर फर्जी गोल्ड लोन भी पास करवाए।

मनीष ने धोखाधड़ी से प्राप्त पूरी राशि क्रिकेट सट्टेबाजी में लगा दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके साथी रंजन कुमार को भी गिरफ्तार किया है। भादरा थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि दोनों आरोपियों मनीष कुमार सोनी (33 वर्ष) निवासी भादरा और रंजन कुमार (42 वर्ष)  को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआई सहारण ने बताया कि मामले में यदि कोई अन्य व्यक्ति संलिप्त पाया गया तो उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

hanamanagaugdhha ka bhathara ma bkakarama na apana satha sa malkara asal ka jagaha nakal sana rakhakara 54 lkha ka kara 42c8a97b4a0e781022f6bfaf01ad3bac5770132508186484122 बैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News