ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
WhatsApp Image 2023 09 05 at 18.47.49 e1693920945965 485x360 1 बीकानेर में सड़क हादसे में दो की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि एक बच्चे के घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाइक पर सवार थे। इनमें से एक घायल बाइक पर उल्टा लटका हुआ मिला वहीं दूसरा सड़क से थोड़ी दूर पड़ा था। माना जा रहा है कि अज्ञात गाड़ी इन्हें टककर मारकर निकल गई।उदयरामसर के पास मुख्य सड़क के नजदीक की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सामजिक कार्यकर्ता शोएब व राजकुमार खड़गावत आदि की मदद से एंबुलेंस के जरिये घायलों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषत कर दिया। हादसे में सात साल एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर्स का कहना है, बच्चे की जांघ और पांव में फ्रेक्चर लग रहा है। इसके साथ ही पसलियों और पीठ में भी दर्द बता रहा है। ऐसे में कुछ और चोटें भी हो सकती है। उसका ट्रोमा सेंटर के ऑर्थों विभाग में उपचार शुरू किया गया है।

पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है। बताया जाता है कि कुछ जानकार लोग पहुंच गए हैं दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू हो गई है।


Share This News