ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 13 सड़क दुर्घटना में 2 की मौत Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर। बीती शाम सूरतगढ़ के नेशनल हाईवे संख्या 62 पर स्थित गांव 2 केएसआर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो कारों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राहगीरों और पुलिसकर्मियों ने घायलों को 104 एम्बुलेंस व निजी वाहनों की सहायता से सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, साबनियां लूणकरसर निवासी हनुमान अपने पोते के नामकरण समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के छह सदस्यों के साथ कार द्वारा गांव संघर आए थे। वापसी के दौरान करीब शाम 4:45 बजे 2 केएसआर के पास उनकी कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में सवार कुल नौ लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।


Share This News