ताजा खबरे
12 22 18 IMG 20201011 WA0007 मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं। Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp news प्रेरक समाचार। मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं। भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में बीकानेर सिन्धी समाज के लोगों ने स्टीकर / पोस्टर का विमोचन कर समाज के घरों-प्रतिष्ठानों और कार्यालय व कारखानों में मास्क के बिना प्रवेश पर सख्ती से पाबन्दी लगा दी है। पवनपुरी के झूलेलाल मंदिर में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए स्टीकर पोस्टर का विमोचन हासानंद मंघवानी, मानसिंह मामनानी, अशोक आसवानी, महादेव बालानी व किशन सदारंगानी ने किया। स्टीकर का डिजाइन समाज की होनहार छात्राओं ने कंप्यूटर पर स्वयं तैयार किया है। इस मौके पर सिंधी यूथ विंग अध्यक्ष विजय ऐलानी और वरिष्ठजन नत्थमल टिक्यानी ने युवाओं को नो मास्क नो एंट्री की पालना सख्ती से करवाने का आह्वान किया। महिला मंडली की भारती ग्वालानी, काता हेमनानी और कमला सदारंगानी ने समाज की छात्राओं को अपने संदेश में रखो दो गज की दूरी और मास्क पहनो जरूरी की समझाईश प्रतिदिन कम से कम 5 परिवारों में करने का आह्वान किया। संभाग संरक्षक श्याम आहूजा और राष्ट्रीय मंत्री टीकम पारवानी ने सोशल मीडिया के द्वारा अपील की कि लोग अनिवार्य कार्य बिना घर से बाहर न निकलें। आप सावधान रहें, सचेत रहें।


Share This News