ताजा खबरे
IMG 20250217 003338 छत्तरगढ़ पावर प्लांट में भीषण आग Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीती रात बीकानेर के छत्तरगढ़ में बायो मास पावर प्लांट में लगी भीषण आग। पराली से भरे अनेक ट्रक में लगी आग। आग को बुझाने की कोई  व्यवस्था नहीं। बड़ा खतरा मंडराया। थानाधिकारी भजनलाल पुलिस जाब्ते के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की।

छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर आग़ पर काबू पाने का कर रही प्रयास। तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल। संसाधनों के अभाव में बड़े नुकसान की आशंका। ये प्लांट करोड़ो रूपये गर्वनमेंट की सब्सिडी लेकर बना हुआ है लेकिन इसमें फायर फाइटिंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं। इसको बायोमास प्लांट अधिकारियों की घोर लापरवाही को दर्शाता है आग लगने से आसपास के ग्रामीण के लोग घबराए हुए हैं ग्रामीणों को लग रहा है कही यह आग गली मोहल्लों तक तो नहीं पहुंच जाएगी इस मंजर को देखकर हर कोई भयभीत हो गया।


Share This News