ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
s7bpnb4 heroin बीकानेर : बॉर्डर पर 16 करोड़ की हीरोइन जब्त Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर । एक बार फिर भारत व पाकिस्तान बॉर्डर के पास से हेरोइन की बड़ी खेप जब्त की गई है। इस ड्रग्स की कीमत 16 करोड़ बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार दीपावली से पहले राजस्थान से हेरोइन से बड़ी खेप जब्त हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बीकानेर जिले में हुई है. जहां खाजूवाला में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक पुलिस व बीएसएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 किलो 538 ग्राम हेरोइन अवैध मादक पदार्थ मिली है।

पुलिस व बीएसएफ अलर्ट मोड पर है तथा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि बुधवार को शक के आधार पर पुलिस में 96 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में 38 केवाईडी की रोही में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

टीम को 38 केवाईडी के एक खेत में ग्वार के पास एक पैकेट मिला. जिसमें 2 किलो 538 ग्राम हेरोइन अवैध मादक पदार्थ मिली. प्रथम दृष्टया यह हेरोइन पाकिस्तान से यहां आई हैं ऐसा लग रहा है।

भारत मे इसे कौन लेने आने वाला था. इसी के साथ ही सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला भी मौके पर पहुंचे. वही यह कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेंद्र कुमार तथा बीएसएफ के सुपरवीजन में हुई है.

थानाधिकारी बलवंत कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट 96 वी वाहिनी बीएसएफ रिछपाल सिंह, सहायक कमांडेंट रामेश्वरलाल बिश्नोई, सउनि सुरेश यादव मय बीएसएफ व पुलिस टीम जाब्ता के साथ मौजूद रहे.


Share This News