ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
IMG 20231123 090506 113 1 मई से बदल रहे है ये नियम, जेब पर पड़ेगा असर Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। 1 मई से अनेक नियमों में बदलाव हो रहा है। इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इनमें बैंकिंग से लेकर एलपीजी सिलेंडर तक से जुड़े से बदलाव शामिल है।

एलपीजी सिलेंडर की रेट

सरकार की ओर से हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं। ये दाम गैस वितरण कंपनियों से समीक्षा के बाद तय किए जाते हैं। इसमें 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत शामिल होती है। अप्रैल की शुरुआत में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम करीब 30 रुपये कम किए गए थे। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसमे बदलाव होगा। एचडीएफसी की बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी में 10 मई,2024 तक की आप निवेश कर सकते हैं। इस एफडी में वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं। इस एफडी का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें सामान्य ब्याज दरों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है। 

बैंक अगले महीने की 1 तारीख से क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज वसूलेंगे। सभी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने घोषणा की कि वे 1 मई, 2024 से अपने क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल के भुगतान पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लेंगे। अगर आपके पास यस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 15,000 रुपये की मुफ्त उपयोग सीमा होगी। वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए 20,000 रुपये है।

आईसीआईसीआई बैंक ने चेक बुक, आईएमपीएस, ईसीएस / एनएसीएच डेबिट रिटर्न, स्टॉप पेमेंट शुल्क और अधिक सहित कुछ सेवाओं के बचत खाता सेवा शुल्क को संशोधित किया है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये बदलाव 1 मई 2024 से लागू होंगे। अब डेबिट कार्ड एनुअल फीस 200 रुपये होगी। वहीं, ग्रामीण इलाकों के लिए ये 99 रुपये प्रतिवर्ष होगी। 

यस बैंक की ओर से कई तरह के चार्ज में बदलाव किया गया है। इसमें सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज को लेकर अहम बदलाव किए गए हैं। अब सेविंग अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 1,000 रुपये होगा। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस में मिनिमम एवरेज बैलेंस 25 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 750 रुपये होगा।

सेविंग अकाउंट पीआरओ में मिनिमम एवरेज बैलेंस 10 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 750 रुपये होगा। सेविंग वैल्यू और किसान में  मिनिमम एवरेज बैलेंस 5,000 रुपये रखना होगा।  इसका अधिकतम चार्ज 500 रुपये होगा। माय फर्स्ट यस सेविंग अकाउंट मिनिमम एवरेज बैलेंस 2,500 रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 250 रुपये होगा। 


Share This News